Monday, April 12, 2021

Kiran Negi Gang Rape Case: 10 साल बाद भी इंसाफ का इंतजार, 2014 में सुनाई जा चुकी है फांसी की सजा

 9 फरवरी 2012 को किरण नेगी गैंगरेप मामले में आरोपियों को दिल्ली हाईकोर्ट 2014 में फांसी की सजा सुना चुका है लेकिन मामला सुप्रीम कोर्ट में आज तक लटका हुआ है. किरण के साथ जो बर्बता की गई वो लिखने में भी हाथ कांपते हैं आंखों में तेजाब डाल दिया गया, उसके नाजुक अंगों में शराब की बोलत मिली थी. पाना गरम करके उसके शरीर को दाग दिए गए थे. इस मामले को लेकर परिवार का कहना है, यह केस मीडिया की सुर्खियां नहीं बनी इसलिए आज तक इंसाफ नहीं हुआ है, इस देश का कानून गरीब लोगों की नहीं सुनता है अगर किरण किसी रसूखदार की बेटी होती तो आज तक इंसाफ मिल चुका होता. परिवार को न्याय की उम्मीद तो है लेकिन कब होगा इसका कोई पता नहीं.

 


 On 9 February 2012, the accused in the Kiran Negi gang rape case had been sentenced to death in the Delhi High Court 2014, but the case is still pending in the Supreme Court. The barbarism that was done to Kiran also makes him tremble in writing, acid was put in his eyes, alcohol was found in his delicate organs. Pana was stained by heating her body. Regarding this matter, the family says, this case did not make headlines in the media, so justice has not been done till date, the law of this country does not listen to poor people, if Kiran had been the daughter of a influential person, she would have got justice today. The family hopes for justice, but there is no idea when it will happen. #KiranNegiRapeCase #KiranNegi

बिना Vaccines के Vaccination festival | India exported 41% Corona Vaccines | Tika Utsav

 बिना Vaccines के Vaccination festival India exported 41% vaccines while most of the Indian states are facing shortage of Corona vaccine doses. Many states are lacking the stock of coronavirus but indian government has exported almost 41% total doses of Covid vaccine. हमारे उत्सवधर्मी देश भारत में एक नए उत्सव की तैयारियाँ चल रही हैं। चुनाव उत्सव लगभग ख़त्म होने को हैं और नया उत्सव आने को है। ये उत्सव है - टीका उत्सव। क्रिएटिव नाम और इवेंट मैनेजमेंट की दक्षता के बल पर सरकार फिर से सुर्खियाँ बनाएगी। हालाँकि अब ये बात लगभग सब जान चुके हैं कि कोरोना के ख़तरे को कम करने के लिए इवेंट नहीं बल्कि तैयारियों की ज़रूरत है। न तो ताली थाली बजाने से और न ही दिया जलाने से कोरोना भाग पाया। न तो रामदेव का कोरोनिल और न ही प्रशासनिक अधिकारी का गंगाजल इसके ख़तरे को कम कर पाया। कोरोना के बारे में विशेषज्ञ राय भी हर बार ग़लत ही साबित हुए। कोरोना गर्मी में कम होगा, ठंड में कम हो जाएगा, वैक्सीन लगने के बाद नहीं होगा, एक बार संक्रमित होने के बाद नहीं होगा, युवाओं को ख़तरा नहीं होगा जैसी तमाम बातें झूठी साबित हुईं है। दो गज दूरी-मास्क है ज़रूरी को सबके कानों में डाल देने वाले अमिताभ कोरोना से नहीं बच पाए तो इम्युनिटी बूस्टर च्यवनप्राश का विज्ञापन करने वाले अक्षय कुमार भी कोरोना संक्रमित हुए थे। नेताओं, अभिनेताओं, सेलीब्रिटीज़ की एक लंबी क़तार कोरोना की ज़द में आई। इसका मतलब क्या है? मतलब ये है कि बेहतरीन से बेहतरीन लाइफ़स्टाइल भी आपको कोरोना के ख़तरे से बचा नहीं सकता। स्पष्ट है कि कोरोना से लड़ने के तमाम फॉर्म्यूले नाकाफ़ी साबित हुए हैं। लोगों का दोबारा संक्रमित होना ये साबित करते है कि कोरोना के ख़तरे को मिनीमाइज़ किया जा सकता है, कम नहीं। ऐसी स्थिति में सरकार की ज़िम्मेदारी बढ़ जाती है। लोगों के बीच पैनिक क्रिएट न हो, ज़रूरी चीज़ों की उपलब्धता बाधित न हो, ऐसे कदम न उठाएँ जाएँ जिससे कोरोना के साथ-साथ लोग अन्य दिक्कतों में भी फँस जाएँ। पूरे देश में संपूर्ण लॉकडाउन का लागू करना, मार्च के महीने तक ज़रूरी मेडिकल इक्विपमेंट्स का निर्यात करना, वैज्ञानिक और तकनीकी आधार पर कोरोना से लड़ने की कोशिश की जगह संवेदनाओं और इवेंट्स का सहारा लेना, एक समूह विशेष को दोषी साबित कर देने की कोशिश करना, और धार्मिक आयोजनों के ख़िलाफ़ सख़्त न हो पाना ऐसे ही कदम था। दुर्भाग्य ये है कि साल बीत जाने के बाद भी ऐसे कदमों में कोई कमी नहीं आई है। पिछले साल मध्य प्रदेश में सरकार बनाने की कोशिशें कोरोना से लड़ने की तैयारियों पर भारी पड़ी तो इस साल पाँच राज्यों के चुनाव कोरोना से ज़्यादा महत्वपूर्ण रहे। पिछले साल तबलीगी जमात को दोषी बनाया गया तो इस बार मास्क न लगाने वालों के साथ अपराधियों जैसा सलूक हो रहा है। लोगों के बीच लॉकडाउन लगाए जाने का ख़ॉौफ फैला हुआ है, जिस कारण अफ़रा तफ़री में रेलगाड़ियों में भीड़ बढ़ गई है। पिछले साल कोरोना के दौरान कहीं कहीं पर दबे-छिपे धार्मिक आयोजन हुए तो इस बार हरिद्वार कुंभ ज़ोरों-शोरों से चल रहा है। पिछले साल संक्रमण के उफान में आने से पूर्व तक मेडिकल इक्विपमेंट्स का निर्यात हुआ तो इस साल वैक्सीन्स का निर्यात खूब हो रहा है। भारत ने वैक्सीन के कुल डोज़ेज का 59 फ़ीसदी देश के अंदर प्रयोग किया तो 41 फीसदी का निर्यात कर दिया। विदेश मंत्रालय के आँकड़ों के मुताबिक़ वैक्सीन मैत्री के तहत भारत ने लगभग साढ़े 6 करोड़ टीकों का निर्यात किया है। 1.04 करोड़ टीके अनुदान के तौर पर, 3.57 करोड़ टीके व्यापरिक आधार पर और 1.82 करोड़ टीके संयुक्त राष्ट्र के कोवैक्स इनीशिएटिव के तहत निर्यात किए गए हैं। विश्व के लगभग 84 देशों ने भारत द्वारा निर्मित टीके प्राप्त किए हैं। विश्व के अन्य देशों की भारत के उपर यह निर्भरता इस एक तथ्य से स्पष्ट होती है।

 


 

 इन हालात के बीच यह जानना ज़रूरी है कि महाराष्ट्र जहाँ फिलाहल भारत के कुल सक्रिय कोरोना केसेज के 65 प्रतिशत मामले हैं, में टीके की भारी कमी है। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक कई ज़िलों में टकाकरण, टीके की अनुपलब्धता के कारण बंद हो गई है। इसके अलावा झारखंड, ओडिशा, उत्तराखंड, राजस्थान, पश्चिम बंगाल में भी टीके के डोजेज समाप्त होने के कगार पर हैं। दुर्भाग्यपूर्ण ये है कि राज्य सरकार औऱ केंद्र सरकार को जहाँ सहयोग के साथ काम करना चाहिए था, वहाँ आपसी मतभेद की स्थिति खड़ी हो गई है। आरोप-प्रत्यारोप चल रहे हैं। इससे भी अधिक गंभीर स्थिति ये है कि कोरोना के मामले सार्वकालिक सर्वोच्च स्तर पर पहुँच रहे हैं और एक बार फिर अस्पतालों में बेड और ऑक्सीजन की कमी दिख रही है। निजी अस्पताल आपदा में अवसर तलाश चुके हैं। सरकार इवेंटबाज़ी से बाज़ नहीं आ रही। लोगों में विश्वास पैदा नहीं किया जा रहा है। अगर ख़तरे का हल न निकला तो इस बार समस्या और भी अधिक भयावह और क्रूर हो सकती है। #CoronaVaccine #TikaUtsav

Monday, April 5, 2021

Chhattisgarh Bijapur Naxal attack: क्या Prashant Kishore को CRPF पर हमले के बारे में पता था?

 Chhattisgarh के Bijapur में Naxal Attack में सीआरपीएफ के 24 जवानों की मौत हुई। जिस वक्त ये हमला हो रहा था उस वक्त गृह मंत्री अमित शाह और पीएम नरेंद्र मोदी असम एवं बंगाल में चुनाव प्रचार कर रहे थे। प्रशांत किशोर ने चुनाव से पहले कहा था कि भाजपा को चुनाव में फायदा पहुंचे इसके लिए पैरा मिलिट्री फोर्स पर हमला हो सकता है। उनकी भविष्यवाणी आखिरकार सच साबित हुई। इस हमले से किसे चुनावी फायदा मिलेगा सबको पता है लेकिन ध्यान देने वाली बात सिर्फ इतनी है कि इस हमले में किसी भी नेता या मंत्री के बेटे की जान नहीं गई है।

 


 24 CRPF personnel died in Naxal attack in Bijapur, Chhattisgarh. At the time when this attack was taking place, Home Minister Amit Shah and PM Narendra Modi were campaigning in Assam and Bengal. Prashant Kishore had said before that the Para Military Forces may be attacked for benefiting the BJP in the election. His prediction finally came true. Who will get electoral benefits from this attack, everyone knows, but the only thing to note is that no leader or minister's son has been killed in this attack. #ChhattisgarhNaxalAttack #BijapurNaxalAttack

SSC GD 2018- Amit Shah चाहें तो मिल सकता है रोजगार! | SSC GD 2018 Protests

 SSC GD 2018- Amit Shah चाहें तो मिल सकता है रोजगार! | SSC GD 2018 Protests SSC GD 2018 - महीनों से प्रदर्शन कर रहे अभ्यर्थियों की मांग सरकार सुन नहीं रही है। बेबस अभ्यर्थी सड़कों पर सोने को मजबूर है। लेकिन अभ्यर्थियों को मानना है कि अगर अमित शाह चाहें तो हमें रोजगार मिल सकता है।


 SSC GD 2018 - The government is not listening to the demands of the candidates who have been performing for months. The helpless candidate is forced to sleep on the streets. But candidates believe that if Amit Shah wishes, we can get employment. #SSCGD2018 #SSCGDProtests #AmitShah

Thursday, March 25, 2021

 The GNCTD Amendment Act has drawn severe criticism by Aam Aadmi Party. Arvind Kejriwal said that this act itself is an insult of Delhi. He said that by introducing GNCTD Act, BJP is trying to run a proxy government in Delhi. The act s intended to give the LG of Delhi more power and subsequently reducing the power of elected representatives. The major questions are - Why BJP brought in GNCTD Amendment Act? What is the history of GNCTD Act? What did Supreme Court say on Delhi CM vs LG fight? What is national capital territory bill 2021 ?

 


 


Monday, February 22, 2021

Domestic Violence in India during Lockdown | Gender-Based Violence | Violence against women


The lockdown which was imposed in March, to curb COVID-19 infections, lead to great challenges, mainly faced by women and children. Women individuals suffering violence at home feared unsafe to live because of self-centered humans. On one hand, where people were suffering to struggle for their basic needs like food and shelter, on the other, the worst happened with the women.
#DomesticViolence​ #DomesticViolenceLockdown




Sunday, February 7, 2021

हरियाणवी ताऊ ने Khattar और Dushyant Chautala की खोल दी पोल | Khattar के Classmate | Kisan Aandolan

 Haryana government seems to be insensitive towards the farmers protest. We met a classmate of CM Khattar who told us why is khattar against farmers. He also talked about Dushyant Chautala. #ManoharLalKhattar #FarmersProtest #DushyantChautala

 


 

Wednesday, February 3, 2021

Ghazipur Border पर 12 Layers Barricading से क्या थमेंगे किसान? | Ghazipur Border Barricading

Delhi Police ने ghazipur border seal कर दिया है। Delhi-Ghazipur border पर पुलिस ने 12 layers Barricading की है। कोशिश की जा रही है कि किसानों को आंदोलन स्थल पर न पहुंचने दिया जाए। और न ही उन्हें आंदोलन स्थल से बाहर जाने दिया जाए। इसके लिए कटीले तार लगा दिया गया है। सड़क पर ही दीवार बना दी गई है। barricading के दोनो साइड सड़क पर ही मोटी व बड़ी कीलें लगा दी गई हैं। इसे देखकर लोग कह रहे कि ये यूपी-दिल्ली का बॉर्डर है कि पाकिस्तान-इंडिया का बॉर्डर है। किसानों ने 6 फरवरी को चक्काजाम करने का ऐलान किया है।
#GhazipurBorder​ #GhazipurBorderBarricading​




molitics, ghazipur border barricading, delhi - ghazipur border barricading, 12 layers Barricading on Ghazipur border, Ghazipur Border sealed By Delhi Police, Delhi-Ghazipur border sealed, concrete barricades farmers protest, permanent barricading at ghazipur border, delhi police barricading ghazipur border, barricading ghazipur border, ghazipur border barricade, Delhi Police Barricade Ghazipur Border, ghazipur border, ghazipur border latest news, ghazipur border live news

Install Molitics Android App: https://molitics.app.link/1veztabf8W​
Like Molitics on Facebook: https://www.facebook.com/Molitics/​
Follow Molitics on Twitter: https://twitter.com/moliticsindia​

Wednesday, January 27, 2021

Red Fort पर झंडा फहराने वाला Deep Sidhu का Sunny Deol से संपर्क, NIA ने जारी किया नोटिस

 लाल किले पर खालसा का झंडा फहराने वाला दीप सिद्धू भाजपा सांसद सन्नी देओल के लिए चुनाव प्रचार कर चुका है। पीएम नरेंद्र मोदी व अमित शाह के साथ उनकी फोटो है। तमाम मीडिया बाइट्स में वह मोदी की तारीफ कर चुका है। कृषि कानून का जब समर्थन कर रहा था तभी किसानों ने कहा, ये तो हमेशा मोदी-मोदी का जाप करते हैं।

 

 

 फिलहाल एनआईए ने दीप सिद्धू के नाम नोटिस जारी किया है लेकिन अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। एक्टिविस्ट योगेंद्र यादव और किसान यूनियन हरियाणा के अध्यक्ष गुरुनाम सिंह ने दीप पर किसानों को मिसलीड करने का आरोप लगाया है। सिद्धू की पिछले एक महीने की कॉल डिटेल निकाली जाए तो इस साजिश के पीछे कौन है इससे पर्दा उठ सकता है। 

Red Fort Violence | लाल किले पर कैसे पहुँचे आंदोलनकारी? | Tractor Parade | Farmers Protest Red Fort

 Farmers Protest at Red Fort and red Fort incident are two major causes of tensions during Tractor Parade. Tractor Parade conducted by farmers reached Red fort and Khalsa flag was furled on Red Fort. This resulted in huge chaos and violence. Red Fort Violence is highly condemnable. 

 


Few questions arise that how come these protesters reach Red Fort? Which farm leaders directed or ordered them to reach Red Fort and unfurl the Khalsa Flag? लाल किले पर कैसे पहुँच गए आंदोलनकारी? Live Report from Red Fort by Neeraj Jha shows that the protesters were not properly guided and uncontrolled mob reached Red Fort in confusion. However, now this is a fact that Deep Siddhu a BJP associate unfurled the Khalsa flag. #RedFortViolence #FarmersProtestAtRedFort

Wednesday, January 20, 2021

Women Farmers - महिलाओं के बिना बदलाव असंभव | CJI Bobde on women protesters

 Women Farmers - महिलाओं के बिना बदलाव असंभव | CJI Bobde on women protesters Farmers protest latest news - women farmers at farmers protest said that women farmers in India are strong enough to fight for their rights. Women protesters at protests against farm laws said that farmers want farme laws to be repealed completely. 

 


 

Whatsapp chat leacked मामले पर Pakistan और Imran का नाम लेकर बचने की कोशिश में Arnab Goswami

 Whatsapp chat leacked मामले पर Pakistan और Imran का नाम लेकर बचने की कोशिश में Arnab Goswami Arnab Goswami को पुलवामा हमले पर मजा आया था, क्योंकि उसे TRP मिली। अब जब Whatsapp chat leack मामला बढ़ा तो अर्नब गोस्वामी ने उसके पीछे Pakistan की साजिश बता दी। कहा- कांग्रेस और पाकिस्तानी पीएम Imran Khan उसको बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। जबकि पूर्व BARC CEO Partho Dasgupta के साथ Whatsapp chat में वह पुलवामा हमले के बाद खुश हो रहा था। Balakot Air Strike की उसे पहले से जानकारी थी। फिलहाल अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

 

 


 

होकर रहेगा Farmers Tractor March | किसानों ने कहा दबेंगे नहीं | Farmer Protest Latest Report

 होकर रहेगा Farmers Tractor March | किसानों ने कहा दबेंगे नहीं | Farmer Protest Latest Report Farmers protesting at Delhi borders against the three farm laws have decided to hold a Tractor March on 26th Jan 2021. The farmers at Ghazipur Border said that tractors from all over India will be coming in this Tractor Parade. Farm leaders say that on the one hand government parade will take place while on other farmer's March. Protesting farmers said that SC order on farm laws is not good. 

 

 


मोदी अपना नाम बदलकर रख लें झांसाराम | Ghazipur Farmers Protest Live | Farmers Protest latest video

 In the latest video of farmers protest at Ghazipur Border, in Farmers protest, farmers were raising slogans against ambani Adani and modi. A farmer from Uttar Pradesh said that Modi must change his name to Jhansaram. Farmers also opined on Bhupinder Singh Mann, the committee formed to check farm laws and Bhupinder Mann's resignation. Farmers also said that A mega Tractor Rally will be organized on 26th Jan 2021 against thes black farm laws.

 

 


 

 

 

 

Farmers Protest - किसान क्यों खा रहे हैं Pizza Burger का जवाब | 26 January को क्या करेंगे किसान

 

TRP Scam chargesheet - Arnab Goswami की Whatsapp Chat Leak - Arnab को थी Balakot strike की जानकारी

 Mumbai police filed a charge sheet under the TRP Scam matter. Whatsapp chat between Arnab Goswami and Partho Dasgupta has leaked resulting in great chaos. The leaked chat suggested that Arnab had information about the Balakot Strike. The question is how did he gather that information? Who is AS mentioned in the leaked chat? Who is it in PMO helping Arnab? Clearly, WhatsApp messaging did not go good for Arnab. #ArnabGoswami #TRPScam #ArnabChatLeak

 

 


 

Saturday, January 16, 2021

UP JE भर्ती में B.Tech को शामिल करवाने को लेकर डिग्रीधारियों का Digital Protest जारी

 

 UP JE भर्ती में B.Tech डिग्री धारकों को मौका देने के लिए अभ्यर्थियों का Digital Protest जारी है। अभ्यर्थियों का कहना है- एक तो UP Govt. में नौकरी के चांस कम है उसमें भी उन्हें भर्ती से बाहर रखना कहीं से भी उचित नहीं है।

 

 




किसान-सरकार के बीच विवाद सुलझाने के लिए SC ने जिसे चुना वह कर चुके हैं Farm Laws की तारीफ

किसान और मोदी सरकार के बीच जारी तीन नए Farm Laws को लेकर जारी विवाद को सुलझाने के लिए Supreme Court ने जिन चार लोगों की कमेटी बनाई उसमें भूपिंदर सिंह मान, प्रो. अशोक गुलाटी, डॉ. प्रमोद जोशी व अशोक घनवट को शामिल किया गया है। ये सभी Farm Law 2020 का समर्थन कर चुके हैं। किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- ये सभी तो कानून बनाने वाली टीम में थे फिर इनसे कैसे समाधान निकलेगा। किसानों ने कहा- उन्होंने न नया कृषि कानून मांगा और न ही कमेटी मांगी। फिर भी उनको दिया जा रहा है। #SupremeCourt #FarmersSCCommittee 

 

To resolve the ongoing protest against the farm laws on the Singhu border, Tikri border and other borders of Delhi-NCR, the bench of Cheif Justice of India, S A Bodde of Supreme Court has formed a committee of four people in which are Bhupinder Singh Mann, Prof. Ashok Gulati, Dr Pramod Joshi and Ashok Ghanvat by neglecting the fact that all of them have supported farm laws earlier and wrote many articles and letter to the govt as well as the media platforms claiming that the farmers are misguided and hinted that the Congress and left-wing parties are behind these protests. On this, farmer leader Rakesh Tikait has claimed that all of the members were in the law-making team, so how will they find solutions. #FarmersProtest

West Bengal Election: Bjp मंत्री Swaroop Shukla की फिसली जबान, सीएम ममता को बताया देश के लिए खतरा


 West Bengal Election: Bjp मंत्री Swaroop Shukla की फिसली जबान, सीएम ममता को बताया देश के लिए खतरा BJP नेताओं की महिलाओं के खिलाफ बदजुबानी कोई नई बात नहीं है, राजनीतिक दलों के रुख़ को देखें तो अंदाज़ा हो जाता है कि असभ्य भाषा अघोषित रूप से स्वीकृत होती जा रही है,यूपी सरकार में मंत्री आनंद स्वरूप शुक्ला ने Mamata Banerjee को देश के लिए खतरा बताया है और उनपर इस्लामिक संगठनों का समर्थन करने का आरोप लगाया है. हैरान होने की बात नहीं है बीजेपी नेता महिलाओं के खिलाफ ऐसे बयान देते रहे हैं.