Friday, May 10, 2019

Kis Party Mai Kitne Criminal aur Kitne Crorepati

अपराधियों और करोड़पतियों से भरी हुई है पॉलिटिक्स


मौजूदा लोकसभा चुनावों का सफर आधे से ज़्यादा पूरा हो चूका है ,  12 मई को 7 राज्यों में 59 सीटों के छठे चरण में वोट डाले जाएगें।  बिहार के 8, हरियणा के 10, झारखण्ड के 4 ,मध्यप्रदेश के 8, दिल्ली के 7, उत्तरप्रदेश के 14, और पश्चिम बंगाल के 8 सीटों पर वोट डाले जाएंगे ।

लेकिन तमाम पार्टियां आपके सामने कैसे विल्कप रख रही है ये हम आपको बताएंगे कि कौन kitna  मालामाल है ? किसके हाथ खून से रंगे हुए हैं ?


(Association for democratic reforms) ने लोक सभा के छठे चरण में चुनाव लड़ने वाले 979 में से 967 उम्मीदवारों के affedevit का analysis किया। सभी 967 उम्मीदवारों में से 174 national party से है, 64 state parties से है , 422 registered and unrecognized पार्टी  से है और  isme 307 ऐसे है जो की  independent  चुनाव लड़ रहे हैं ।

"और 12 के एफेडेविट स्पष्ट न होने के कारण उनका एनालिसिस नहीं किया गया।"

No comments:

Post a Comment